test data working here

nkns

अपडेटेड Apr 11, 2023 पर 6:47 PM
Story continues below Advertisement

Gold Silver Price Today 10th November 2021: शादी का सीजन शुरू होने से पहले सोने के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 49100 रुपये के पार पहुंच चुका है। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 160 रुपये महंगा होकर 49163 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड का रेट करीब 146 रुपये चढ़कर 45033 रुपये पर कारोबार करता दिखा। वहीं, चांदी 203 रुपये महंगी होकर 66,488 रुपये किलो पर खुली। आज IBJA की वेबसाइट पर यह रहे सोने के भाव।

आज का सोने का भाव

24 कैरेट सोने का भाव 49163 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 49003 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 160 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,966 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 45,033 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36872 रुपये पर पहुंच गया।

मेटल 15 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 12 नवंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 49163 49003 160
Gold 995 (23 कैरेट) 48966 48807 159
Gold 916 (22 कैरेट) 45033 44887 146
Gold 750 (18 कैरेट) 36872 36752 120
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28760 28667 93
Silver 999 66488 रुपये प्रति किलो 66285 रुपये प्रति किलो 203


IBJA के रेट देश में सभी जगह माने जाते हैं..

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। यहां गोल्ड की औसत कीमत बताई जाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 21, 2021 12:39 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।