एक ओर जहां टेक कंपनियों में छंटनी लगातार जारी है, वहीं बैटरी बनाने वाली टेस्ला पावर इंडिया (Tesla Power India) अपनी टीम को मजबूत करने के लिए तैयार है। कंपनी का कहना है कि वह इस साल कॉरपोरेट सेल्स, चैनल सेल्स, रिटेल, सर्विस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में 2000 से ज्यादा प्रोफेशनल्स की हायरिंग करेगी। कंपनी में वर्तमान में 1500 कर्मचारी हैं। यह फ्रैंचाइजी डेवलपमेंट मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर/एग्जीक्यूटिव्स, मैनेजर (विभिन्न विभाग), सर्विस इंजीनियर, ब्रांच सर्विस इंचार्ज और तकनीकी सलाहकार जैसे कई प्रमुख पदों के लिए प्रोफेशनल्स तलाश रही है।
