दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने आज 18 सितंबर को यह जानकारी देते हुए कहा कि इनकी कीमतों में 3 फीसदी तक का इजाफा किया जाएगा। ये नई कीमतें एक अक्टूबर 2023 से लागू होंगी। कीमतों में इस बढ़ोतरी से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी को अगली तिमाही में अधिक राजस्व प्राप्त होगा।
