Get App

Tata Motors की मौजूदा वित्त वर्ष में EV के लिए अलग बिक्री नेटवर्क स्थापित करने की योजना, जानिए क्या है प्लान

Tata Motors पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी को ईवी और आईसीई के बिक्री नेटवर्क को अलग-अलग करना होगा। ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतें हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। कंपनी साल 2027 तक बैटरी पावर्ड व्हीकल्स में करीब 2 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए तैयार है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 8:02 PM
Tata Motors की मौजूदा वित्त वर्ष में EV के लिए अलग बिक्री नेटवर्क स्थापित करने की योजना, जानिए क्या है प्लान
टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स के लिए एक्सक्लुसिव सेल्स नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) मौजूदा वित्त वर्ष में अपने इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स के लिए एक्सक्लुसिव सेल्स नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है। कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी इको-फ्रेंडली मॉडल का विकल्प चुनने वाले खरीदारों को अलग अनुभव देना चाहती है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। मुंबई स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी ने आज गुरुवार को अपने 2023 Tata Nexon और Nexon EV फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। कंपनी ने उन चुनिंदा शहरों में नए आउटलेट के ट्रायल रन शुरू करने की योजना का भी खुलासा किया है जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ी है।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी को ईवी और आईसीई के बिक्री नेटवर्क को अलग-अलग करना होगा। ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतें हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। टाटा मोटर्स के मौजूदा ईवी सेगमेंट में एसयूवी नेक्सॉन ईवी, टियागो ईवी, टिगोर ईवी और एक्सपीआरईएस-टी ईवी शामिल हैं।

बैटरी पावर्ड व्हीकल्स में करीब 2 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें