टाटा मोटर्स (Tata Motors) मौजूदा वित्त वर्ष में अपने इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स के लिए एक्सक्लुसिव सेल्स नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है। कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी इको-फ्रेंडली मॉडल का विकल्प चुनने वाले खरीदारों को अलग अनुभव देना चाहती है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। मुंबई स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी ने आज गुरुवार को अपने 2023 Tata Nexon और Nexon EV फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। कंपनी ने उन चुनिंदा शहरों में नए आउटलेट के ट्रायल रन शुरू करने की योजना का भी खुलासा किया है जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ी है।