टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) फ्रेट टाइगर (Freight Tiger) में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है। कंपनी ने आज गुरुवार को बताया कि डील के तहत 150 करोड़ रुपये में 26.79 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला लिया गया है। टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने डिजिटल प्लेटफॉर्म फ्रेट टाइगर में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौता किया है। फ्रेट टाइगर एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो देश में कार्गो मूवमेंट के लिए एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स वैल्यू चेन सॉल्यूशन प्रदान करता है।