Get App

Tata Motors खरीदेगी Freight Tiger में 26.79% हिस्सेदारी, 150 करोड़ रुपये होगी डील

मुंबई स्थित ऑटो कंपनी Tata Motors ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी और फ्रेट कॉमर्स सॉल्यूशंस ने फ्रेट टाइगर में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक सिक्योरिटीज सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट (SSA) और एक शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (SHA) पर हस्ताक्षर किए हैं

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 19, 2023 पर 8:06 PM
Tata Motors खरीदेगी Freight Tiger में 26.79% हिस्सेदारी, 150 करोड़ रुपये होगी डील
टाटा मोटर्स (Tata Motors) फ्रेट टाइगर (Freight Tiger) में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) फ्रेट टाइगर (Freight Tiger) में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है। कंपनी ने आज गुरुवार को बताया कि डील के तहत 150 करोड़ रुपये में 26.79 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला लिया गया है। टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने डिजिटल प्लेटफॉर्म फ्रेट टाइगर में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौता किया है। फ्रेट टाइगर एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो देश में कार्गो मूवमेंट के लिए एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स वैल्यू चेन सॉल्यूशन प्रदान करता है।

समझौता से जुड़ी डिटेल

मुंबई स्थित ऑटो कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी और फ्रेट कॉमर्स सॉल्यूशंस ने फ्रेट टाइगर में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक सिक्योरिटीज सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट (SSA) और एक शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (SHA) पर हस्ताक्षर किए हैं। SSA के एक प्रावधान में कहा गया है कि टाटा मोटर्स अगले दो सालों में तत्कालीन मार्केट वैल्यू पर 100 करोड़ रुपये का और निवेश कर सकेगी।

प्लेटफॉर्म शिपर्स, कैरियर्स, लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर्स और फ्लीट ओनर्स को एक ही डिजिटल मार्केटप्लेस से कनेक्ट करता है। यह प्लेटफॉर्म वार्षिक आधार पर 1 करोड़ से अधिक ट्रिप की सुविधा प्रदान करता है और पिछले 7 सालों में कार्गो मूवमेंट की कमियों को इंटीग्रेट और दूर कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें