टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) फ्रेट टाइगर (Freight Tiger) में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है। कंपनी ने आज गुरुवार को बताया कि डील के तहत 150 करोड़ रुपये में 26.79 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला लिया गया है। टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने डिजिटल प्लेटफॉर्म फ्रेट टाइगर में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौता किया है। फ्रेट टाइगर एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो देश में कार्गो मूवमेंट के लिए एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स वैल्यू चेन सॉल्यूशन प्रदान करता है।
मुंबई स्थित ऑटो कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी और फ्रेट कॉमर्स सॉल्यूशंस ने फ्रेट टाइगर में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक सिक्योरिटीज सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट (SSA) और एक शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (SHA) पर हस्ताक्षर किए हैं। SSA के एक प्रावधान में कहा गया है कि टाटा मोटर्स अगले दो सालों में तत्कालीन मार्केट वैल्यू पर 100 करोड़ रुपये का और निवेश कर सकेगी।
प्लेटफॉर्म शिपर्स, कैरियर्स, लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर्स और फ्लीट ओनर्स को एक ही डिजिटल मार्केटप्लेस से कनेक्ट करता है। यह प्लेटफॉर्म वार्षिक आधार पर 1 करोड़ से अधिक ट्रिप की सुविधा प्रदान करता है और पिछले 7 सालों में कार्गो मूवमेंट की कमियों को इंटीग्रेट और दूर कर रहा है।
टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का बयान
टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा, हम अपने इनोवेटिव सॉल्यूशन और सर्विसेज के साथ रोड लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री को बदलने के लिए तैयार हैं। हमारा मानना है कि रोड लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी में सुधार के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स को एक साथ लाने में एक बड़ी और गहरी भूमिका निभाकर हम अपने कोर कस्टमर्स: फ्लीट ओनर्स के लिए वैल्यू क्रिएट कर सकते हैं।