टाटा मोटर्स (Tata Motors) और बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने कमर्शियल व्हीकल खरीदारों की फाइनेंसिंग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू (MoU) के मुताबिक, टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल पोर्टफोलियो के लिए बंधन बैंक फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इससे कस्टमर्स को देशभर में मौजूद बैंक के बड़े नेटवर्क का फायदा मिलेगा।
टाटा मोटर्स में ट्रक डिवीजन के बिजनेस हेड और वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौल ने बताया, 'यह पार्टनरशिप ग्राहकों को आसान तरीके से फाइनेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराने और उन्हें अपने बिजनेस लक्ष्य हासिल करने के योग्य बनाने को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें उम्मीद है कि इस समझौते से हम साथ मिलकर अपने कमर्शियल व्हीकल ग्राहकों को मदद मुहैया कराने में सफल होंगे।'
बंधन बैंक में कंज्यूमर लेडिंग और मॉर्गेज डिवीजन के हेड संतोष नायर ने कहा कि टाटा मोटर्स के साथ हुए इस समझौते से बैंक की पहुंच बढ़ेगी और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बिजनेस ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए फाइनेंसिंग के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराए जा सकेंगे। दिसंबर 2023 तिमाही में बंधन बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 152 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 733 करोड़ रुपये रहा था, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 291 करोड़ रुपये था।
इस दौरान, बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 7.6 पर्सेंट बढ़कर 5,210 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,840.94 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 21.6 पर्सेंट बढ़कर 2,530 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,080 करोड़ रुपये थी।