Tata Motors ने HDFC Bank से मिलाया हाथ, कंपनी के कमर्शियल व्हीकल कस्टमर्स को होंगे ये फायदे

इस पार्टनरशिप के तहत अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) के ग्राहक कंपनी के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म और टाटा ई-गुरु मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से HDFC Bank के व्हीकल फाइनेंसिंग सॉल्यूशन को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। कंपनी की ओर से आज गुरुवार को यह बयान जारी किया गया है

अपडेटेड Dec 07, 2023 पर 5:01 PM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने HDFC Bank के साथ साझेदारी का ऐलान किया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने HDFC Bank के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत कंपनी के कमर्शियल व्हीकल कस्टमर्स को डिजिटल फाइनेंसिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड किया जाएगा। कंपनी की ओर से आज गुरुवार को जारी बयान के अनुसार दोनों कंपनियों ने इस संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

    कस्टमर्स को होंगे ये फायदे

    इस पार्टनरशिप के तहत अब टाटा मोटर्स के ग्राहक कंपनी के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म और टाटा ई-गुरु मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से HDFC Bank के व्हीकल फाइनेंसिंग सॉल्यूशन को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। कंपनी ने कहा, "डिजिटल इकोसिस्टम में फाइनेंशियल सर्विसेज का इंटीग्रेशन एक बेहतर प्रक्रिया है, जिससे ग्राहकों को जरूरत के अनुसार अपने पसंदीदा फाइनेंसर का चयन करने की अनुमति मिलेगी।" यह साझेदारी टाटा मोटर्स द्वारा पेश किए गए सभी कमर्शियल व्हीकल के लिए होगी, जिसमें बस, ट्रक और छोटे कमर्शियल व्हीकल और ‘पिकअप’ व्हीकल शामिल हैं।


    टाटा मोटर्स का बयान

    टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड (ट्रक) राजेश कौल ने कहा, "यह साझेदारी इनोवेटिव डिजिटल सॉल्यूशन के जरिए कस्टमर एक्सपीरियंस को बहेतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुसार है। एचडीएफसी बैंक की एक्सपर्टाइज और पहुंच के साथ हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को फाइनेंशियल चॉइस की एक बेहतर रेंज प्रदान करना है।’’

    एचडीएफसी बैंक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (कमर्शियस व्हीकल ग्रुप) बालाजी वर्मा ने कहा, "हमारा मानना है कि व्हीकल फाइनेंसिंग तक पहुंच ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद है। हम व्हीकल फाइनेंसिंग को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Dec 07, 2023 5:01 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।