Tata Group कर सकता है Uber Technologies के साथ पार्टनरशिप, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ाना चाहता है इंगेजमेंट

ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि टाटा का ‘सुपर ऐप’ Tata Neu स्थिर यूजर ग्रोथ और लिमिटेड इंगेजमेंट जैसी बाधाओं का सामना कर रहा है। कोलैबोरेशन में संभावित रूप से उबर की सर्विसेज को इकोसिस्टम के अंदर एक सेंट्रल ऐप के रूप में इंटीग्रेट करना शामिल हो सकता है।

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 5:14 PM
Story continues below Advertisement
उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस साल की शुरुआत में दावोस सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी।

टाटा समूह (Tata Group), उबर टेक्नोलोजिज (Uber Technologies) के साथ एक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर चर्चा कर रहा है। इसका मकसद टाटा के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक और इंगेजमेंट बढ़ाना है। यह जानकारी इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा ग्रुप और उबर टेक्नोलोजिज के कोलैबोरेशन में संभावित रूप से उबर की सर्विसेज को इकोसिस्टम के अंदर एक सेंट्रल ऐप के रूप में इंटीग्रेट करना शामिल हो सकता है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि टाटा का ‘सुपर ऐप’ Tata Neu स्थिर यूजर ग्रोथ और लिमिटेड इंगेजमेंट जैसी बाधाओं का सामना कर रहा है।

इन चुनौतियों के बावजूद Tata Neu अपनी मार्केट पोजिशन को बेहतर बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस साल की शुरुआत में दावोस सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी। खोसरोशाही की आगामी भारत यात्रा के दौरान आगे चर्चा होने की उम्मीद है।

अप्रैल 2022 में Tata Neu लॉन्च 


टाटा समूह ने अप्रैल 2022 में अपना सुपरऐप Tata Neu लॉन्च किया था। इस ऐप का मकसद सभी ब्रांड्स को एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है। टाटा न्यू को लॉन्च करने से पहले करीब 1 साल टेस्टिंग की गई।

Cisco Layoffs: सिस्को सिस्टम्स में जाने वाली हैं 4000 से ज्यादा जॉब्स, क्या भारत में भी होगा असर?

Tata Neu का संचालन देखने वाली टाटा डिजिटल ने किसी भी चर्चा से इनकार किया है, वहीं उबर ने अभी तक किसी भी बातचीत की पुष्टि नहीं की है। संभावित साझेदारी की विशिष्ट शर्तों पर बातचीत चल रही है। इस स्तर पर साझेदारी को अंतिम रूप मिलने की कोई गारंटी नहीं है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 15, 2024 9:46 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।