Tata Consumer Q3 results : टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी घटकर 301.5 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 364 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछली सितंबर 2023 तिमाही की तुलना में भी कम है, जब यह 363.9 करोड़ रुपये था। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज 7 फरवरी को यह स्टॉक 0.62 फीसदी बढ़कर 1170 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।