Tata Consumer Q3 results : दिसंबर तिमाही में 17% घटा मुनाफा, लेकिन रेवेन्यू में 9% का उछाल

Tata Consumer Q3 results : कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछली सितंबर 2023 तिमाही की तुलना में भी कम है, जब यह 363.9 करोड़ रुपये था। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज 7 फरवरी को यह स्टॉक 0.62 फीसदी बढ़कर 1170 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

अपडेटेड Feb 07, 2024 पर 5:39 PM
Story continues below Advertisement
Tata Consumer ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Tata Consumer Q3 results : टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी घटकर 301.5 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 364 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछली सितंबर 2023 तिमाही की तुलना में भी कम है, जब यह 363.9 करोड़ रुपये था। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज 7 फरवरी को यह स्टॉक 0.62 फीसदी बढ़कर 1170 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे Tata Consumer के तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 3,804 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि में दर्ज 3,475 करोड़ रुपये की तुलना में 9 फीसदी अधिक है। टाटा कंज्यूमर का Q3 FY24 नेट प्रॉफिट CNBC-TV18 के 350 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है। वहीं, FMCG कंपनी का तीसरी तिमाही का रेवेन्यू अनुमान से अधिक हो गया है। ब्रोकरेज को उम्मीद थी कि सालाना आधार पर रेवेन्यू 7.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 3,731 करोड़ रुपये हो जाएगा।


सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में दर्ज 3,734 करोड़ रुपये की तुलना में भी रेवेन्यू थोड़ा अधिक है। टाटा कंज्यूमर ने कहा कि FY24 की तीसरी तिमाही के दौरान EBITDA 26 फीसदी की वृद्धि के साथ 576 करोड़ रुपये रहा। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, मार्जिन 200 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 15.1 फीसदी हो गया।

Tata Consumer के CEO ने क्या कहा?

टाटा कंज्यूमर के MD और CEO सुनील डिसूजा ने कहा, "हमने 9 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ और 26 फीसदी की EBITDA ग्रोथ के साथ मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस दिया। हमारी बिक्री और वितरण बिल्डआउट अच्छी तरह से बढ़ कर रहा है, दिसंबर 23 तक हमारी कुल रीच 39 लाख आउटलेट तक बढ़ गई है। हमारा फोकस मौजूदा भौगोलिक क्षेत्रों में गहराई लाने और निचली आबादी वाले कस्बों और शहरी क्षेत्रों में अपना डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ाने पर है और अब हम ग्रामीण क्षेत्रों पर भी फोकस करेंगे।"

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Feb 07, 2024 5:15 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।