Tata Communications Q3 Results : टाटा कम्युनिकेशंस ने आज 18 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 88.6 फीसदी घटकर 44.81 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 393.88 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, कंपनी के रेवन्यू में 24.4 फीसदी का उछाल आया है। तिमाही नतीजों के बीच स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। इस समय यह शेयर 3.07 फीसदी बढ़कर 1,749.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
तीसरी तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस का ऑपरेशन से रेवेन्यू 5,633.26 करोड़ रुपये रहा, जो कि FY23 की तीसरी तिमाही के दौरान 4,528.34 करोड़ रुपये के मुकाबले 24.4 फीसदी अधिक है। कंपनी को डेटा रेवेन्यू में मजबूत प्रदर्शन का लाभ मिला है।
कंपनी ने कहा कि डेटा रेवेन्यू सालाना आधार पर 28.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,618 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें कहा गया है कि डिजिटल पोर्टफोलियो रेवेन्यू में सालाना 78.2 फीसदी की वृद्धि हुई, जिसने डेटा पोर्टफोलियो में ~45 फीसदी का योगदान दिया। इसके अलावा, इंडिया एंटरप्राइज के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 10.4 फीसदी की जोरदार वृद्धि हुई।
अलग-अलग सेगमेंट में कैसा रहा प्रदर्शन
टाटा कम्युनिकेशंस के वॉयस सॉल्यूशंस वर्टिकल ने तीसरी तिमाही में 423.13 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। इसके डेटा सर्विसेज सेगमेंट ने 4,631.08 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जबकि पेमेंट सॉल्यूशन बिजेस ने 40.28 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है। टाटा कम्युनिकेशंस में ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज सेगमेंट ने 401.78 करोड़ रुपये, रियल एस्टेट में 59.31 करोड़ रुपये और कैंपेन रजिस्ट्री सेगमेंट ने तीसरी तिमाही में 126.50 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है।