Get App

Tata Coffee वियतनाम में सब्सिडियरी कंपनी की बढ़ाएगी कैपिसिटी, 450 करोड़ के निवेश को बोर्ड की मंजूरी

Tata Coffee ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ने वियतनाम में अतिरिक्त 5500 टन ‘फ्रीज-ड्राय कॉफी’ फैसिलिटी की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस बीच टाटा कॉफी के शेयरों में आज 0.61 फीसदी की मामूली तेजी आई है और यह 278.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 30, 2023 पर 4:55 PM
Tata Coffee वियतनाम में सब्सिडियरी कंपनी की बढ़ाएगी कैपिसिटी, 450 करोड़ के निवेश को बोर्ड की मंजूरी
टाटा कॉफी (Tata Coffee) को वियतनाम स्थित अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी की कैपिसिटी बढ़ाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कॉफी (Tata Coffee) को वियतनाम स्थित अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी की कैपिसिटी बढ़ाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ने वियतनाम में अतिरिक्त 5500 टन ‘फ्रीज-ड्राय कॉफी’ फैसिलिटी की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस बीच टाटा कॉफी के शेयरों में आज 0.61 फीसदी की मामूली तेजी आई है और यह 278.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

कंपनी का बयान

टाटा कॉफी के अनुसार अतिरिक्त क्षमता के लिए 5.33 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 450 करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा। यह धनराशि आंतरिक संचय (Internal Accruals) और बैंक फाइनेंसिंग से प्राप्त की जाएगी।

क्या है कंपनी का मकसद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें