Tata Coffee वियतनाम में सब्सिडियरी कंपनी की बढ़ाएगी कैपिसिटी, 450 करोड़ के निवेश को बोर्ड की मंजूरी

Tata Coffee ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ने वियतनाम में अतिरिक्त 5500 टन ‘फ्रीज-ड्राय कॉफी’ फैसिलिटी की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस बीच टाटा कॉफी के शेयरों में आज 0.61 फीसदी की मामूली तेजी आई है और यह 278.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है

अपडेटेड Nov 30, 2023 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
टाटा कॉफी (Tata Coffee) को वियतनाम स्थित अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी की कैपिसिटी बढ़ाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कॉफी (Tata Coffee) को वियतनाम स्थित अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी की कैपिसिटी बढ़ाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ने वियतनाम में अतिरिक्त 5500 टन ‘फ्रीज-ड्राय कॉफी’ फैसिलिटी की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस बीच टाटा कॉफी के शेयरों में आज 0.61 फीसदी की मामूली तेजी आई है और यह 278.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

कंपनी का बयान

टाटा कॉफी के अनुसार अतिरिक्त क्षमता के लिए 5.33 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 450 करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा। यह धनराशि आंतरिक संचय (Internal Accruals) और बैंक फाइनेंसिंग से प्राप्त की जाएगी।


क्या है कंपनी का मकसद

कंपनी ने कहा कि टाटा कॉफी की वियतनाम कंपनी की मौजूदा क्षमता करीब 5000 टन है। कुल क्षमता का करीब 96 फीसदी उपयोग में है। इसमें कहा गया है कि अगले दो वर्षों में जो अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव है, उसका उद्देश्य फ्रीज-ड्राय प्रोडक्ट की बढ़ती मांग को पूरा करना है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Nov 30, 2023 4:55 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।