स्टरलाइट पावर (Sterlite Power) को राजस्थान में 8 गीगावॉट ग्रीन एनर्जी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का मिला ठेका मिला है। कंपनी ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ओर से जारी बयान के अनुसार उसे राजस्थान REZ Ph-IV (भाग-1-बीकानेर कॉम्प्लेक्स): पार्ट-बी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का ठेका मिला है। स्टरलाइट पावर को राजस्थान में मिली यह तीसरी ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर (जीईसी) प्रोजेक्ट है।