Sterlite Power को राजस्थान में मिला 8 GW ग्रीन एनर्जी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का ठेका, जानिए डिटेल

Sterlite Power एक प्राइवेट सेक्टर का पावर ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर और सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जिसके पास भारत और ब्राजील में करीब 15,350 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनों को कवर करने वाली 32 पूर्ण, बेची गई और अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स का एक मजबूत पोर्टफोलियो है

अपडेटेड Nov 30, 2023 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
स्टरलाइट पावर (Sterlite Power) को राजस्थान में 8 गीगावॉट ग्रीन एनर्जी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का मिला ठेका मिला है।

स्टरलाइट पावर (Sterlite Power) को राजस्थान में 8 गीगावॉट ग्रीन एनर्जी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का मिला ठेका मिला है। कंपनी ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ओर से जारी बयान के अनुसार उसे राजस्थान REZ Ph-IV (भाग-1-बीकानेर कॉम्प्लेक्स): पार्ट-बी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का ठेका मिला है। स्टरलाइट पावर को राजस्थान में मिली यह तीसरी ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर (जीईसी) प्रोजेक्ट है।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान

स्टरलाइट पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतीक अग्रवाल ने कहा, "ट्रांसमिशन आज भारत के ऊर्जा बदलाव की सफलता को रेखांकित करता है। हम इस अहम प्रोजेक्ट का ठेका पाकर खुश हैं जिसके जरिए RE (रिन्यूएबल एनर्जी ऊर्जा) रिच बीकानेर से करीब 8000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश स्थित केंद्रों तक पहुंचाई जाएगी।’’


प्रोजेक्ट से जुड़ी डिटेल

स्टरलाइट पावर इस प्रोजेक्ट का निर्माण 35 वर्षों की अवधि के लिए BOOT (बिल्ड, ओन, ऑपरेट, ट्रांसफर) आधार पर करेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए टैरिफ-बेस्ड कंपटीटिव बिडिंग (TBCB) प्रोसेस के माध्यम से बोली लगाई गई थी।

स्टरलाइट पावर एक प्राइवेट सेक्टर का पावर ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर और सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जिसके पास भारत और ब्राजील में करीब 15,350 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनों को कवर करने वाली 32 पूर्ण, बेची गई और अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स का एक मजबूत पोर्टफोलियो है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Nov 30, 2023 3:55 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।