जल्द FASTag सर्विस लॉन्च करेगा India Post Payments Bank, बड़ी संख्या में नए ग्राहक जोड़ने का भी लक्ष्य

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने इस साल के अंत तक नए ग्राहक हासिल करने के लिए 30 पर्सेंट ग्रोथ हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के MD और CEO वी. ईश्वरण ने मनीकंट्रोल से खास बातचीत में कहा, 'हम पहले ही 8.5 करोड़ कस्टमर का आंकड़ा पार कर चुके हैं। यह संख्या अभी भी बढ़ रही है। अब हमने इस साल नए ग्राहकों के मामले में 30 पर्सेंट की ग्रोथ का लक्ष्य तय किया है'

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 8:37 PM
Story continues below Advertisement
पेमेंट्स बैंक थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन का काम भी कर रहा है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) ने इस साल के अंत तक नए ग्राहक हासिल करने के लिए 30 पर्सेंट ग्रोथ का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के MD और CEO वी. ईश्वरण ने मनीकंट्रोल से खास बातचीत में कहा, 'हम पहले ही 8.5 करोड़ कस्टमर का आंकड़ा पार कर चुके हैं। यह संख्या अभी भी बढ़ रही है। अब हमने इस साल नए ग्राहकों के मामले में 30 पर्सेंट की ग्रोथ का लक्ष्य तय किया है।'

उनका यह भी कहना था कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ रोजाना बड़ी संख्या में कस्टमर जुड़ रहे हैं। ईश्वरन ने कहा कि IPPB फास्टैग (FASTag) सर्विसेज पर काम कर रही है और जल्द इसे पेश किया जाएगा। यह पूछे जाने पर भारत में शुरू से ही पेमेंट्स बैंक को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा, ऐसे में यहां इसका क्या भविष्य है, ईश्वरण का कहना था कि जो पेमेंट्स बैंक फिलहाल ऑपरेट कर रहे हैं, उन सभी का अपना मार्केट है। उन्होंने कहा कि सभी ने अपने लिए सेगमेंट तैयार किया है। उनके मुताबिक, पेमेंट्स बैंक ने पिछले कुछ साल में अपनी पहुंच काफी बढ़ाई है।

ईश्वरण का कहना था कि इस मामले में टीयर-2, टीयर-3 और टीयर-4 शहरों में काफी बदलाव देखने को मिला है और पेमेंट्स बैंक ने काफी बेहतर काम किया है। प्रॉफिट को लेकर चुनौतियां हैं, लेकिन इंडिया पोस्ट ने साबित किया है कि वह निश्चित तौर पर बिजनेस जेनरेट कर सकती है। उनका कहना था कि इंडिया पोस्ट चुनौतियों से निपटकर मजबूत बनकर उभरेगा।


यह पूछे जाने पर क्या IPPB थर्ड पार्टी के जरिये म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस से संबंधित बिजनेस से जुड़ने की तैयारी में है, उन्होंने कहा है पेमेंट्स बैंक थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन का काम कर रहा है। यह लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस बेचता है। बैंकिंग कॉरस्पोंडेंट माइक्रो-ATM के जरिये यह ट्रांजैक्शन कर रहे हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 19, 2024 8:26 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।