Paytm to buy Bitsila Startup: मुश्किलों से जूझ रही पेटीएम, इंटरऑपरेबल ई-कॉमर्स स्टार्टअप बिटसिला (Bitsila) को खरीदने के लिए एक सौदे को अंतिम रूप दे रही है। सोर्सेज के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित बिटसिला वर्तमान में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर लेनदेन के मामले में तीसरा सबसे बड़ा सेलर साइड प्लेटफॉर्म है। पेटीएम और बिटसिला के बीच सौदा अंतिम चरण में है और आने वाले सप्ताह में पूरा हो सकता है।
सेलर-साइड ऐप के रूप में ONDC में स्टार्टअप की भूमिका B2B है क्योंकि यह छोटे व्यापारियों को नेटवर्क से जोड़ने में मदद करता है। 2020 में दशरथम बिटला और सूर्या पोक्कली ने बिटसिला को शुरू किया था। इसने पहले एंटलर इंडिया और रेडबस के फाउंडर फणींद्र सामा से प्री-सीड राउंड में फंडिंग जुटाई थी।
जहां तक Paytm की बात है तो यह, ONDC पर एक बायर ऐप है और साल 2022 में इस ओपन नेटवर्क के साथ इंटीग्रेट होने वाली पहली बड़ी कंपनियों में से एक थी। बिटसिला की खरीद के साथ पेटीएम, नेटवर्क के सेलर-साइड पर पहुंच जाएगी और ओएनडीसी इसकी पहुंच और गहरी हो जाएगी।
पेमेंट्स बैंक बिजनेस को लेकर मुश्किलों में Paytm
बिटसिला के साथ इस सौदे के होने की खबर ऐसे वक्त पर सामने आई है, जब पेटीएम अपने पेमेंट्स बैंक बिजनेस को लेकर मुश्किलों का सामना कर रही है। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं, जिसके बाद पेटीएम को लेकर मार्केट में कई तरह की अफवाहें फैल गईं। कंपनी इन्हें दूर करने के लिए पूरी कोशिश में है। RBI के एक्शन का असर पेटीएम के शेयर पर भी देखने को मिला है, जिसमें भारी गिरावट आई है। इस बीच Paytm Payments Bank की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। वह मई 2021 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में थीं।