Paytm Crisis: पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को छोड़ दिया। इसके अलावा पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नया बोर्ड बना है जिसमें कुछ स्वतंत्र निदेशकों को शामिल किया गया है। हालांकि कई बैंकर्स का मानना है कि केंद्रीय बैंक RBI पर इसका खास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इस फैसले को लेने में काफी देरी हो गई। मनीकंट्रोल से बातचीत में RBI के एक सूत्र ने कहा कि कंपनी यह दिखानी चाहती है कि RBI की कार्रवाई के बाद यह सुधार कर रही है लेकिन पेटीएम पेमेंट्स बैंक को फिलहाल इससे कोई राहत मिलने वाली नहीं है।