पेटीएम (Paytm) ब्रांड की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस और निजी सेक्टर के बैंक Axis Bank ने हाथ मिलाया है। दोनों मिलकर इस हफ्ते नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के पास UPI बिजनेस के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के लिए आवेदन करेंगे। वन97 कम्यूनिकेशंस और एक्सिस बैंक मोबाइल प्लेटफॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के लिए इसकी रेगुलेटिंग बॉडी एनपीसीआई से बातचीत कर रहे हैं। इस मामलें में एप्लीकेशन जल्द ही दाखिल हो सकता है और उम्मीद की जा रही है कि NPCI इस प्रक्रिया को फटाफट पूरा करेगा ताकि आम लोगों को यूपीआई भुगतान के लिए पेटीएम ऐप का उपयोग करने में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।