Get App

Ola ने AI सेगमेंट में रिसर्च करने वालों के लिए IIT बॉम्बे में शुरू किया फेलोशिप प्रोग्राम

ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने IIT बॉम्बे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के रिसर्चरों के लिए टेक्नोलॉजी फेलोशिप प्रोग्राम शुरू किया है। अग्रवाल ने हाल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेगमेंट में भी एंट्री की है। यह फेलोशिप प्रोग्राम इंजीनियरिंग के तमाम सेगमेंट के छात्रों के लिए उपलब्ध होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2024 पर 9:58 PM
Ola ने AI सेगमेंट में रिसर्च करने वालों के लिए IIT बॉम्बे में शुरू किया फेलोशिप प्रोग्राम
भाविश अग्रवाल ने भी IIT बॉम्बे से ही पढ़ाई की है।

ओला (Ola) के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने IIT बॉम्बे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के रिसर्चरों के लिए टेक्नोलॉजी फेलोशिप प्रोग्राम शुरू किया है। अग्रवाल ने हाल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेगमेंट में भी एंट्री की है। यह फेलोशिप प्रोग्राम इंजीनियरिंग के तमाम सेगमेंट के छात्रों के लिए उपलब्ध होगा।

अग्रवाल ने कहा, 'आज भारत तकनीकी क्रांति के ग्राउंड जीरो पर खड़ा है और हम मजबूत टैलेंट पूल तैयार करने और भारत में भविष्य की तकनीक का मार्ग प्रशस्त करने के लिए हरमुमकिन कोशिश करेंगे।' ओला की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ओला टेक्नोलॉजी फेलोशिप प्रोग्राम का मकसद ऐसे ग्रैजुएट्स की पहचान कर उन्हें तैयार करना है, जिनकी परफॉर्मेंस अपने विषय में काफी बेहतर रही है।' अग्रवाल ने भी IIT बॉम्बे से ही पढ़ाई की है।

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'AI रिसर्चरों के लिए IIT बॉम्बे का यह फेलोशिप प्रोग्राम स्टूडेंट्स के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराएगा। प्रोग्राम के तहत कंप्यूटिंग और AI में फंडामेंटल रिसर्च के साथ-साथ स्टूडेंट्स को रिसर्च प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप, सेमिनार और कॉन्फ्रेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।'

कृत्रिम एआई (Krutrim AI)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें