Byju's Crisis: संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju's की डगर और कठिन होती जा रही है। ताजा अपडेट के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) ने Byju's को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस अमेरिका की नॉन बैंक लोन एजेंसी ग्लास ट्रस्ट कंपनी LLC की ओर से Byju's के खिलाफ इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस शुरू करने की याचिका पर जारी किया गया है। एनसीएलटी ने Byju's को याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई अप्रैल 2024 में होगी।