Byju's की बढ़ रही मुश्किलें, NCLT ने एक और दिवालिया याचिका में जारी किया नोटिस

Byju's का 20 करोड़ डॉलर का राइट्स इश्यू 28 फरवरी को बंद होने वाला है। यह जनवरी में ओपन हुआ था। Byju’s के शेयरधारकों की 23 फरवरी को हुई असाधारण आम बैठक में थिंक एंड लर्न के निवेशकों की ओर से फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन की लीडरशिप वाले मैनेजमेंट को कंपनी के बोर्ड से बाहर करने के पक्ष में ज्यादा वोट पड़े थे

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
Byju's Alpha Inc वर्तमान में डेलावेयर की एक अदालत में वॉलंटरी बैंकरप्सी प्रोसेस से गुजर रही है।

Byju's Crisis: संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju's की डगर और कठिन होती जा रही है। ताजा अपडेट के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) ने Byju's को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस अमेरिका की नॉन बैंक लोन एजेंसी ग्लास ट्रस्ट कंपनी LLC की ओर से Byju's के खिलाफ इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस शुरू करने की याचिका पर जारी किया गया है। एनसीएलटी ने Byju's को याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई अप्रैल 2024 में होगी।

ग्लास ट्रस्ट 100 से अधिक ऐसे लेंडर्स का प्रतिनिधित्व करती है, जिन्होंने Byju's की अमेरिकी इकाई, बायजू Byju's Alpha Inc को पैसा उधार दिया था। Byju's Alpha Inc वर्तमान में डेलावेयर की एक अदालत में वॉलंटरी बैंकरप्सी प्रोसेस से गुजर रही है।

वकील ने क्या दी दलील


ग्लास ट्रस्ट की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट उदय होल्ला के अनुसार, Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न (Think & Learn) ने 1.2 अरब डॉलर या 8,000 करोड़ रुपये के लोन की गारंटी दी थी। होल्ला ने दलील दी कि जब ऋणदाताओं ने गारंटी लागू की और पैसे का भुगतान करने के लिए कहा, तो थिंक एंड लर्न ने न तो नोटिस का जवाब दिया, न ही कोई पैसा दिया। वकील ने आगे तर्क दिया कि ग्लास ट्रस्ट को लेंडर्स की ओर से लोन की वसूली करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके बाद एनसीएलटी ने Byju's को नोटिस जारी किया।

6 महीनों में चौथी इनसॉल्वेंसी याचिका

छह महीने से भी कम समय में Byju's के खिलाफ दायर यह चौथी दिवालिया याचिका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), फ्रांस की टेलीपरफॉर्मेंस बिजनेस सर्विसेज और डिजिटल मार्केटिंग फर्म सर्फर टेक्नोलॉजिज ने भी बायजू के खिलाफ अलग-अलग दिवालिया याचिका दायर की है। एनसीएलटी ने Byju's के खिलाफ दायर सभी दिवाला याचिकाओं में नोटिस जारी किया है।

28 फरवरी को क्लोज हो रहा राइट्स इश्यू

Byju's की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न की तरफ से लाया गया 20 करोड़ डॉलर का राइट्स इश्यू आज 28 फरवरी की आधी रात को बंद होने वाला है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बायजूज के शीर्ष निवेशक इस राइट्स इश्यू से दूर रह सकते हैं, यानी वह कंपनी में कोई नया पैसा नहीं लगाएंगे।

Paytm Payments Bank के बोर्ड में फेर-बदल से नहीं मिलेगी राहत, बडे़-बड़े बैंकों के अधिकारियों ने बताई वजह

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 28, 2024 2:31 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।