Get App

Byju’s क्राइसिस: 4 इनवेस्टर्स ने किया एनसीएलटी का रुख, बायजू रवींद्रन के खिलाफ मुकदमा दायर

Byju's का 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,650 करोड़ रुपये) का राइट्स इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है। Byju's ने 22-25 करोड़ डॉलर की एंटरप्राइज वैल्यूएशन पर इक्विटी राइट्स इश्यू के माध्यम से 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए इस साल जनवरी में राइट्स इश्यू लॉन्च किया था। Byju's को उम्मीद है कि इस तिमाही में वित्त वर्ष 2023 का वित्तीय परिणाम आ जाएगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 3:26 PM
Byju’s क्राइसिस: 4 इनवेस्टर्स ने किया एनसीएलटी का रुख, बायजू रवींद्रन के खिलाफ मुकदमा दायर
एडटेक स्टार्टअप Byju’s के 4 निवेशकों ने एनसीएलटी की बेंगलुरु बेंच के समक्ष कंपनी के मैनेजमेंट के खिलाफ दमन और कुप्रबंधन का मुकदमा दायर किया है।

एडटेक स्टार्टअप Byju’s के 4 निवेशकों ने एनसीएलटी की बेंगलुरु बेंच के समक्ष कंपनी के मैनेजमेंट के खिलाफ दमन और कुप्रबंधन का मुकदमा दायर किया है। इसमें बायजू के सीईओ बायजू रवींद्रन सहित फाउंडर्स को कंपनी चलाने में अयोग्य घोषित करने और नया बोर्ड नियुक्त करने की मांग की गई है। इसके अलावा राइट्स इश्यू को अमान्य घोषित करने की भी मांग की गई है। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, मुकदमा एनसीएलटी (National Company Law Tribunal) के समक्ष 22 फरवरी की शाम को दायर किया गया।

निवेशक, स्टार्टअप में कथित ‘कुप्रबंधन और विफलताओं’ के लिए Byju’s के बोर्ड से रवींद्रन और उनके परिवार को बाहर करने की मांग कर रहे हैं। याचिका में फॉरेंसिक ऑडिट और मैनेजमेंट को निवेशकों के साथ जानकारी साझा करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है। डॉक्युमेंट्स के अनुसार, निवेशकों ने मौजूदा मैनेजमेंट को कंपनी चलाने के लिए अयोग्य घोषित करने और नए सीईओ व नए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की नियुक्ति की मांग की है। यह निर्देश देने की भी मांग की गई है कि कंपनी को कोई भी कॉरपोरेट कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, जो निवेशकों के अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव डाले।

Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के शेयरधारक, कंपनी के बोर्ड से रवींद्रन और उनके परिवार को बाहर करने की मांग के प्रस्ताव पर 23 फरवरी को वोटिंग कर रहे हैं। यह वोटिंग एक असाधारण आम बैठक में हो रही है, जिसे कंपनी के कुछ निवेशकों ने बुलाया है। बायजू रवींद्रन और उनका परिवार इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

याचिका को कौन से 4 इनवेस्टर्स का सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें