फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल (Binny Bansal) पेमेंट्स कंपनी फोनपे (PhonePe) के बोर्ड में बने रहेंगे। बंसल ने पिछले हफ्ते फ्लिपकार्ट (Flipkart) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले वह तकरीबन 17 साल तक फ्लिपकार्ट के बोर्ड में रहे थे। फ्लिपकार्ट को फोनपे का इनक्यूबेटर भी माना जाता है। मामले से वाकिफ एक शख्स ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को बताया, ' वह फोनपे के शुरुआती मददगारों में रहे हैं।' बंसल ने ई-कॉमर्स सेगमेंट में ओप्पडोर (OppDoor) नाम से नई स्टार्टअप की शुरुआत भी की है।