Get App

Byju's की अमेरिकी यूनिट Alpha पर छाया संकट, बैंकरप्सी के लिए डाली ​पिटीशन

बायजू रवीन्द्रन का स्टार्टअप Byju's, भारत के सबसे लोकप्रिय स्टार्टअप्स में से एक था। इसकी साल 2022 में वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर थी। कुछ निवेशकों का कहना है कि स्टार्टअप की वैल्यूएशन गिरकर 1 अरब डॉलर से 3 अरब डॉलर के बीच रह गई है। अदालत में दायर याचिका के अनुसार, Byju's की अल्फा यूनिट ने अपने एसेट्स 50 करोड़ से 1 अरब डॉलर की रेंज में लिस्ट किए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 02, 2024 पर 11:45 AM
Byju's की अमेरिकी यूनिट Alpha पर छाया संकट, बैंकरप्सी के लिए डाली ​पिटीशन
अनुमानित लेनदारों की संख्या 100 से 199 के बीच दिखाई गई है।

भारतीय एडटेक स्टार्टअप Byju's के संकट खत्म नहीं हो रहे हैं। स्टार्टअप की एक अमेरिकी यूनिट ने डेलावेयर की अमेरिकी अदालत में चैप्टर 11 बैंकरप्सी प्रोसिडिंग्स के लिए अप्लाई किया है। इस यूनिट पर 1 अरब से लेकर 10 अरब डॉलर तक की देनदारियों होने की बात कही गई है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अदालत में दायर याचिका के अनुसार, Byju's की अल्फा यूनिट ने अपने एसेट्स 50 करोड़ से 1 अरब डॉलर की रेंज में लिस्ट किए हैं। अनुमानित लेनदारों की संख्या 100 से 199 के बीच दिखाई गई है।

बायजू रवीन्द्रन का स्टार्टअप Byju's, भारत के सबसे लोकप्रिय स्टार्टअप्स में से एक था। इसकी साल 2022 में वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर थी। वर्तमान में स्टार्टअप गंभीर नकदी संकट से जूझ रहा है। हाल ही में कर्जदारों ने इसके खिलाफ इनसॉल्वेंसी प्रोसिडिंग्स शुरू की है। Byju's के कुछ निवेशकों का कहना है कि स्टार्टअप की वैल्यूएशन गिरकर 1 अरब डॉलर से 3 अरब डॉलर के बीच रह गई है।

अमेरिका में अब भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी मौत, 1 महीने में भारतीय स्टूडेंट की मौत का आया चौथा मामला

29 जनवरी को Byju's राइट्स इश्यू लॉन्च 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें