बिज़नेस, स्टार्टअप्स

Byju’s का सफर : अर्श से फर्श तक कैसे पहुंची कंपनी

देश की सबसे बड़ी एडुटेक कंपनी Byju’s के लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा, 2022 की शुरुआत में कंपनी IPO लाने की तैयारी कर रही थी और अब साल गुजरने के साथ-साथ यह निगेटिव वजहों से चर्चा में है. जानिए कैसे अर्श से फर्श तक पहुंची Byju’s.