संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju's अपने 158 करोड़ रुपये के स्पॉन्सरशिप बकाए को निपटाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ बातचीत कर रहा है। दोनों पक्षों के बीच अगले 6 से 8 माह में भुगतान की योजना पर एक डायरेक्शनल एग्रीमेंट हुआ है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को Byju's के इंडिया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नितिन गोलानी से मिली है।