एडटेक स्टार्टअप Byju’s के शेयरधारकों की 23 फरवरी को हुई असाधारण आम बैठक (EGM) का नतीजा सामने आ गया है। स्टार्टअप की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think & Learn) के निवेशकों ने फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) की लीडरशिप वाले मैनेजमेंट को कंपनी के बोर्ड से बाहर कर दिया है। प्रोसस, जनरल अटलांटिक और पीक एक्सवी जैसे कई ब्लू चिप निवेशकों ने ईजीएम में CEO बायजू रवींद्रन को हटाने के लिए मतदान किया।