भारी दिक्कतों से जूझ रही एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) के एंप्लॉयीज को पिछले महीने जनवरी की सैलरी अब तक नहीं मिली है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि लिक्विडिटी की खराब स्थिति के बीच एंप्लॉयीज को सैलरी नहीं मिली है जबकि बायजूज ने पिछले महीने दिसंबर में आश्वासन दिया था कि हर महीने के पहले दिन उनके खाते में सैलरी आ जाया करेगी। कंपनी ने एंप्लॉयीज को जो मेल भेजा था, उसमें कहा था कि दिसंबर की सैलरी 2 जनवरी को आएगी और जनवरी की सैलरी 1 फरवरी को मिल जाएगी। हालांकि 1 फरवरी बीत गए और एंप्लॉयीज को जनवरी की सैलरी अब तक नहीं मिली है। इस मामले में बायजूज से संपर्क किया गया लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।