Byju's के एंप्लॉयीज की बढ़ी आफत, जनवरी की सैलरी नहीं हुई क्रेडिट

भारी दिक्कतों से जूझ रही एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) के एंप्लॉयीज को पिछले महीने जनवरी की सैलरी अब तक नहीं मिली है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि लिक्विडिटी की खराब स्थिति के बीच एंप्लॉयीज को सैलरी नहीं मिली है जबकि बायजूज ने पिछले महीने दिसंबर में आश्वासन दिया था कि हर महीने के पहले दिन उनके खाते में सैलरी आ जाया करेगी

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
Byju's ने दिसंबर में कहा था कि दिसंबर की सैलरी 2 जनवरी को आएगी और जनवरी की सैलरी 1 फरवरी को मिल जाएगी। हालांकि 1 फरवरी बीत गए और एंप्लॉयीज को जनवरी की सैलरी अब तक नहीं मिली है।

भारी दिक्कतों से जूझ रही एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) के एंप्लॉयीज को पिछले महीने जनवरी की सैलरी अब तक नहीं मिली है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि लिक्विडिटी की खराब स्थिति के बीच एंप्लॉयीज को सैलरी नहीं मिली है जबकि बायजूज ने पिछले महीने दिसंबर में आश्वासन दिया था कि हर महीने के पहले दिन उनके खाते में सैलरी आ जाया करेगी। कंपनी ने एंप्लॉयीज को जो मेल भेजा था, उसमें कहा था कि दिसंबर की सैलरी 2 जनवरी को आएगी और जनवरी की सैलरी 1 फरवरी को मिल जाएगी। हालांकि 1 फरवरी बीत गए और एंप्लॉयीज को जनवरी की सैलरी अब तक नहीं मिली है। इस मामले में बायजूज से संपर्क किया गया लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

Byju's ने लॉन्च किया राइट्स इश्यू, 20 करोड़ डॉलर जुटाने का है इरादा

राइट इश्यू के जरिए फंड जुटाने की कोशिश में Byju's

बायजूज इस समय भारी वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही है। हाल ही में इसने ऐलान किया था कि यह राइट इश्यू के जरिए फंड जुटाने की कोशिश कर रही है। हालांकि इसके लिए कंपनी ने अपना वैल्यूएशन बहुत ही कम कर लिया। पिछली बार फंडिंग राउंड के दौरान कंपनी ने 2200 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर फंड जुटाया था लेकिन इस बार वैल्यू 2.25 करोड़ डॉलर ही लगी जो कि करीब 99 फीसदी कम है। बायजूज की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ने मौजूदा निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर जुटाने की मंजूरी दी है। यह राइट इश्यू 29 जनवरी को लॉन्च हो चुका है और 30 दिनों तक रहेगा।

Byju's की अमेरिकी यूनिट Alpha पर छाया संकट, बैंकरप्सी के लिए डाली ​पिटीशन


निवेशकों की EGM बुलाने की मांग

बायजूज के निवेशकों ने असाधारण आम बैठक (EGM) बुलाने की मांग की है। ईजीएम के लिए नोटिस में कहा गया है कि वे मौजूदा लीडरशिप में, भविष्य में स्टार्टअप की स्थिरता को लेकर बेहद ज्यादा चिंतित हैं। ईजीएम में जिन प्रस्तावों पर विचार किया जाना है उनमें मौजूदा गवर्नेंस, वित्तीय मिसमैनेजमेंट और अनुपालन मुद्दों के समाधान के लिए अनुरोध शामिल है। इसके अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बदलाव और स्टार्टअप की लीडरशिप में बदलाव का मुद्दा भी शामिल है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 02, 2024 12:13 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।