Get App

Byju's की बढ़ी मुश्किलें: ED ने फाउंडर बायजू रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने का दिया निर्देश

Byju's Crisis: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित तौर पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BOI) से एडटेक कंपनी बायजूज के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) के खिलाफ एक नया लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए कहा है। ED ने इस महीने की शुरुआत में BOI से यह सुनिश्चित करने के लिए संपर्क किया था कि बायजू रवींद्रन देश छोड़कर न जाएं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 22, 2024 पर 11:07 AM
Byju's की बढ़ी मुश्किलें: ED ने फाउंडर बायजू रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने का दिया निर्देश
Byju Raveendran के खिलाफ इससे पहले 'सूचना पर' लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था

Byju's Crisis: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित तौर पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BOI) से एडटेक कंपनी बायजूज के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) के खिलाफ एक नया लुक आउट सर्कुलर (Look Out Circular) जारी करने के लिए कहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने इस महीने की शुरुआत में BOI से यह सुनिश्चित करने के लिए संपर्क किया था कि बायजू रवींद्रन देश छोड़कर न जाएं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले बायजू रवींद्रन के खिलाफ 'सूचना पर' लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था और ईडी के अनुरोध पर इसे डेढ़ साल पहले खोला गया था।

ईडी ने पिछले साल नवंबर में बायजू की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड और बायजू रवींद्रन को ₹9,362.35 करोड़ के कथित उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। यह नोटिस फेमा (FEMA) निययों के तहत जारी किया गया था। ईडी ने एक बयान में कहा गया, "कंपनी ने यह भी कहा था कि उसने भारत के बाहर अहम विदेशी रेमिटेंस और विदेशों में निवेश किया था जो कथित तौर पर FEMA, 1999 के प्रावधानों का उल्लंघन था और इससे भारत सरकार के रेवेन्यू का नुकसान हुआ था।"

बता दें कि लुक आउट सर्कुलर 'सूचना पर' का मतलब है कि इमिग्रेशन अधिकारियों को विदेश जाने वाले व्यक्ति के बारे में एक सूचना जांच एजेंसी को भेजनी होती है। हालांकि इस मामले में व्यक्ति को देश छोड़ने से नहीं रोका जाता है। हालांकि एजेंसी ने बायजू रवींद्रन के खिलाफ नया लुक आउट सर्कुलर जारी करने की अपील है, जिसमें व्यक्ति को विदेश जाने से रोका जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें