संकटों से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूज (Byju's) का 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,650 करोड़ रुपये) का राइट्स इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने शेयरहोल्डरों को भेजे एक लेटर में यह जानकारी दी। बायजूज ने यह राइट इश्यू अपने पीक वैल्यूएशन से करीब 99 फीसदी कम भाव पर जारी किया था। सूत्रों ने बताया कि कंपनी के फाउंडर इस राइट इश्यू में 4.5 से 4.6 करोड़ डॉलर (करीब 375 करोड़ रुपये) तक निवश करने की तैयारी में है, जिसमें वह कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखे। घटनाक्रम से जुड़े लोगों के मुताबिक, फंडिंग के आखिरी दौर में आए कुछ अंतिम चरण के निवेशक भी इस इश्यू में शामिल होने के इच्छुक हैं।