बायजूज (Byju's) की पैरेंट कंपनी 'थिंक एंड लर्न (Think & Learn)’ की तरफ से लाया गया 20 करोड़ डॉलर का राइट्स इश्यू आज 28 फरवरी की आधी रात को बंद होने वाला है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बायजूज के शीर्ष निवेशक इस राइट्स इश्यू से दूर रह सकते हैं, यानी वह कंपनी में कोई नया पैसा नहीं लगाएंगे। संकटों से जूझ रही बायजूज ने इस राइट्स इश्यू को ऐसे समय में आगे बढ़ने का फैसला किया है, जब इसके 4 निवेशकों ने कंपनी के खिलाफ "उत्पीड़न और मिसमैनेजमेंट" का आरोप लगाया है, जिस पर नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल ने 27 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।