नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की दो जजों की बेंच ने बायजूज (Byju's) की पेरेंट कंपनी Think & Learn Private Limited को राइट्स इश्यू से जुटाए गए पैसे को अलग अकाउंट में रखने को कहा है। इसका मतलब है कि कंपनी इस पैसे का फिलहाल इस्तेमाल नहीं कर सकेगी। चार बड़े इनवेस्टर्स की तरफ से फाइल की गई अपील पर बेंच ने सुनवाई की। अपील में बायजूज के फाउंडर्स और मैनेजमेंट पर मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाया गया है। हालांकि, कोर्ट ने फंड जुटाने की कवायद पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।