Get App

Byju's राइट्स इश्यू से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी, अलग खाते में रखना होगा

बायजूज ने राइट्स इश्यू से 1650 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एनसीएलटी की दो जजों की बेंच ने कंपनी को इस पैसे को अलग अकाउंट में रखने को कहा है। इसका मतलब है कि वह फिलहाल इस पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 5:29 PM
Byju's राइट्स इश्यू से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी, अलग खाते में रखना होगा
बायजूज एक समय सबसे बड़ा ऐडटेक स्टार्टअप था। लेकिन, एक-डेढ़ साल से कंपनी मुश्किलों में घिरी हुई है।

नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की दो जजों की बेंच ने बायजूज (Byju's) की पेरेंट कंपनी Think & Learn Private Limited को राइट्स इश्यू से जुटाए गए पैसे को अलग अकाउंट में रखने को कहा है। इसका मतलब है कि कंपनी इस पैसे का फिलहाल इस्तेमाल नहीं कर सकेगी। चार बड़े इनवेस्टर्स की तरफ से फाइल की गई अपील पर बेंच ने सुनवाई की। अपील में बायजूज के फाउंडर्स और मैनेजमेंट पर मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाया गया है। हालांकि, कोर्ट ने फंड जुटाने की कवायद पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

राइट्स इश्यू से 1650 करोड़ जुटाए हैं

बायजूज (Byju's) का 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,650 करोड़ रुपये) का राइट्स इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने यह राइट इश्यू अपने पीक वैल्यूएशन से करीब 99 फीसदी कम भाव पर जारी किया था। कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने निवेशकों को भेजे लेटर में कहा था, "हमारे राइट्स इश्यू को पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया है। मेरी सफलता का मानदंड राइट्स इश्यू में सभी शेयरधारकों की भागीदारी है। हमने इस कंपनी को एक साथ बनाया है और मैं चाहता हूं कि हम सभी इस नए मिशन में भाग लें।"

गंभीर संकट से गुजर रही हैं कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें