Byju's Crisis: एडटेक कंपनी Byju's को लेकर इन दिनों काफी खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच एडटेक कंपनी के सीईओ और संस्थापक बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा कि उन्हें बायजू से निकाले जाने की अफवाहें गलत हैं। दरअसल, हाल ही में उनकी कंपनी के निवेशकों के एक समूह ने उन्हें बाहर करने के पक्ष में मतदान किया था। संकटग्रस्त एडटेक बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने शनिवार को एक नोट में अपने कर्मचारियों पर जोर देते हुए कहा कि वह फर्म के CEO बने रहेंगे और कंपनी में कोई बदलाव नहीं होगा।