Byju's Crisis: एडटेक स्टार्टअप Byju's पर छाए संकट के लिए Byju's के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) और लगभग 51 निवेशक सामूहिक रूप से जिम्मेदार हैं। यह बात सीरियल एंटरप्रेन्योर, इनवेस्टर और फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने कही है। गुरुग्राम में ASU+GSV एंड एमेरिटस समिट के दूसरे एडिशन में स्क्रूवाला ने कहा, ‘निवेशकों को बोर्ड मीटिंग्स में यह पूछना अधिक महत्वपूर्ण लगा कि आपका अगला सेकंडरी कब है, न कि यह कि मुझे कोई सीएफओ नहीं दिख रहा है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि केवल एक पहलू पूरे एजुकेशन सेक्टर के लिए रुकावट खड़ी कर देगा।’ रॉनी स्क्रूवाला हायर लर्निंग स्टार्टअप UpGrad के को-फाउंडर भी हैं।