Byju's Crisis: एडटेक स्टार्टअप Byju's पर छाए संकट के लिए Byju's के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) और लगभग 51 निवेशक सामूहिक रूप से जिम्मेदार हैं। यह बात सीरियल एंटरप्रेन्योर, इनवेस्टर और फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने कही है। गुरुग्राम में ASU+GSV एंड एमेरिटस समिट के दूसरे एडिशन में स्क्रूवाला ने कहा, ‘निवेशकों को बोर्ड मीटिंग्स में यह पूछना अधिक महत्वपूर्ण लगा कि आपका अगला सेकंडरी कब है, न कि यह कि मुझे कोई सीएफओ नहीं दिख रहा है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि केवल एक पहलू पूरे एजुकेशन सेक्टर के लिए रुकावट खड़ी कर देगा।’ रॉनी स्क्रूवाला हायर लर्निंग स्टार्टअप UpGrad के को-फाउंडर भी हैं।
स्क्रूवाला ने कहा कि भारतीय एडटेक में ‘एक सड़े हुए सेब’ के पूरे सेक्टर को प्रभावित नहीं करना चाहिए। यह ऐसे समय में हुआ है, जब भारत में एडटेक सेक्टर को घटते निवेश और सबसे वैल्यूएबल एडटेक कंपनी Byju's के पतन की दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है।
Byju's के मुखर आलोचकों में शामिल हैं स्क्रूवाला
स्क्रूवाला, Byju's के सबसे मुखर आलोचकों में से एक रहे हैं। स्क्रूवाला ने इस सप्ताह दिल्ली में एडटेक फाउंडर्स के साथ भारत में एडटेक सेक्टर से जुड़े मुख्य मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई है। इससे पहले स्क्रूवाला, Byju's के मौजूदा मैनेजमेंट को हटाने और बोर्ड का पुनर्गठन करने के लिए एक असाधारण आम बैठक बुलाने के Byju's के प्रमुख शेयरधारकों के फैसले के साथ खड़े दिखे थे। उन्होंने इस मामले में अपना सपोर्ट दर्शाने के लिए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया था। Byju's के निवेशकों में जनरल अटलांटिक, सोफिना, पीक एक्सवी पार्टनर्स और प्रोसस जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
4 साल पहले पूछे होते सही सवाल तो अलग हो सकती थी कहानी
स्क्रूवाला ने कहा, ‘आपको एक एक्टिव बोर्ड मेंबर होने की जरूरत है, आपको सही सवाल पूछने की जरूरत है। 10 करोड़ डॉलर से लेकर 4 अरब डॉलर तक निवेश करने के बाद कोई भी सवाल पूछना क्यों बंद कर देता है। आपको ऐसा करने का अधिकार है। उन्हीं कंपनियों में अगर लोगों ने 4 साल पहले सवाल पूछे होते, जो वे अब पूछना शुरू कर रहे हैं तो कहानी बहुत अलग हो सकती थी। हो सकता है कि इसने 4 अरब डॉलर भी न जुटाए होते जो इसने जुटाए।’ उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों और बोर्ड के सदस्यों को अब अपनी जिम्मेदारी निभाने, सही सवाल पूछने और अपने निवेश को प्रोटेक्ट करने की जरूरत है।