ओला (Ola) के फाउंडर और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने अपनी स्टार्टअप कंपनी कृत्रिम (Krutrim) के लिए 5 करोड़ डॉलर जुटाने का ऐलान किया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप ने 1 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर यह रकम जुटाई है। कृत्रिम भारत की पहली AI यूनिकॉर्न है। स्टार्टअप कंपनी ने बताया कि इस फंड का इस्तेमाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव करने के लिए किया जाएगा। फंड जुटाने के इस दौर की अगुवाई मैट्रिक्स पार्टनर्स (Matrix Partners) और अन्य ने की है।