Paytm Crisis: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) का कारोबार खरीदने को इच्छुक इकाइयों को केवाईसी (KYC) की प्रक्रिया दोहराने पर 60-66 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। बैंकर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक के मर्चेंट कस्टमर्स की फिर से केवाईसी करनी होगी। नो-योर-कस्टमर (KYC) एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत कोई वित्तीय संस्थान या इंटरमीडियरी इकाई किसी क्लाइंट की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डेटा और डॉक्युमेंट इकट्टा करती है ।