सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट (SpiceJet) को जहाज किराए पर देने वाली कंपनी सेलेस्टियल एविएशन (Celestial Aviation) से झगड़ा निपटने वाला है। स्पाइसजेट ने आज 26 फरवरी को यह जानकारी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) को दी। स्पाइसजेट का कहना है कि सेलेस्टियल एविएशन के साथ इसका जो विवाद था, वह लगभग निपट चुका है और अब सिर्फ औपचारिकताएं ही बाकी हैं। स्पाइसजेट की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट कृष्णेंदु दत्ता ने ट्रिब्यूनल को बताया कि उन्होंने पहले ही कुछ पैसे का भुगतान कर दिया है। इसके बाद उन्होंने ट्रिब्यूनल से मामले को स्थगित करने का आग्रह किया है ताकि सेटलमेंट से जुड़ी जानकारी देने के लिए एप्लीकेशन फाइल कर सकें। इसके बाद मामले को अप्रैल 2024 तक स्थगित कर दिया गया।