सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज 19 फरवरी को स्पाइसजेट (SpiceJet) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) अजय सिंह (Ajay Singh) को जमकर फटकार लगाई। यह फटकार अजय सिंह को क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) का बकाया नहीं चुकाने के चलते लगाई गई है। अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा, "आपके पास (अजय सिंह) गो फर्स्ट को खरीदने के लिए पैसे हैं लेकिन क्रेडिट सुइस को भुगतान करने के लिए नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 15 मार्च तक क्रेडिट सुइस का बकाया चुकाने के लिए कहा है। अदालत ने सिंह से कहा, “हम उन न्यूज पेपर की रिपोर्ट्स पर ज्यूडिशियल नोटिस क्यों नहीं लें कि आप GoAir को खरीदने की योजना बना रहे हैं?”