Get App

SpiceJet के अजय सिंह को कोर्ट की फटकार, कहा- GoFirst खरीदने के लिए पैसे हैं, कर्ज चुकाने के लिए नहीं?

हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि स्पाइसजेट (SpiceJet) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) अजय सिंह GoFirst को खरीदने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्होंने बोली भी लगाई है। GoFirst लंबे समय से आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है और खरीदार की तलाश में है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 6:10 PM
SpiceJet के अजय सिंह को कोर्ट की फटकार, कहा- GoFirst खरीदने के लिए पैसे हैं, कर्ज चुकाने के लिए नहीं?
सुप्रीम कोर्ट ने आज 19 फरवरी को स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) अजय सिंह को जमकर फटकार लगाई।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज 19 फरवरी को स्पाइसजेट (SpiceJet) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) अजय सिंह (Ajay Singh) को जमकर फटकार लगाई। यह फटकार अजय सिंह को क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) का बकाया नहीं चुकाने के चलते लगाई गई है। अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा, "आपके पास (अजय सिंह) गो फर्स्ट को खरीदने के लिए पैसे हैं लेकिन क्रेडिट सुइस को भुगतान करने के लिए नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 15 मार्च तक क्रेडिट सुइस का बकाया चुकाने के लिए कहा है। अदालत ने सिंह से कहा, “हम उन न्यूज पेपर की रिपोर्ट्स पर ज्यूडिशियल नोटिस क्यों नहीं लें कि आप GoAir को खरीदने की योजना बना रहे हैं?”

Ajay Singh को 15 मार्च तक भुगतान करने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने सिंह से कहा, "इस मामले में कोई रिस्क न लें।" कोर्ट ने कहा कि इसमें देरी की कोई गुंजाइश नहीं है। कोर्ट ने स्पाइसजेट को मासिक किश्तों के अलावा 15 मार्च तक स्विस बैंक को 12.5 लाख डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है। सिंह को सुनवाई की अगली तारीख पर अदालत में मौजूद रहने के लिए भी कहा गया है। अदालत सिंह के खिलाफ क्रेडिट सुइस द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही थी। यह याचिका अदालत द्वारा अप्रुव्ड सेटलमेंट के बावजूद कर्ज का भुगतान न करने के चलते दायर की गई है।

अजय सिंह ने GoFirst को खरीदने के लिए लगाई है बोली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें