लो-कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (Spicejet) ने लीज पर विमान देने वाले ग्रुप सेलेस्टियल एविएशन (Celestial Aviation) के साथ 250 करोड़ रुपये का विवाद सुलझा लिया है। एयरलाइन कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेजों को यह जानकारी दी गई है। यह मामला अब 1 मार्च को औपचारिक तौर पर वापस ले लिया जाएगा। दोनों पक्षों ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की बेंच को इस बारे में जानकारी दी है।