नकदी की दिक्कतों से जूझ रही गोफर्स्ट (GoFirst) के लिए स्पाइसजेट (SpiceJet) के प्रमोटर अजय सिंह ने बिजी बी एयरवेज (Busy Bee Airways) के साथ मिलकर बोली लगाई है। स्पाइसजेट इस नई एयरलाइन के लिए ऑपरेटिंग पार्टनर के तौर पर काम करेगी जैसे कि जरूरी स्टॉफ मुहैया कराना, सर्विसेज और इंडस्ट्रीज एक्सपर्टाइज। स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह का मानना है कि गो फर्स्ट में अपार संभावनाएं हैं और इसे स्पाइसजेट के साथ मिलाकर फिर से एक्टिव किया जा सकता है, जिससे दोनों विमान कंपनियों को फायदा होगा। अजय सिंह का कहना है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर प्रतिष्ठित स्लॉट, इंटरनेशनल ट्रैफिक राइट्स और 100 से अधिक एयरबस नियो प्लेन्स के ऑर्डर के अलावा गो फर्स्ट एक भरोसेमेंद और वैल्यूएबल ब्रांड है। स्पाइसजेट का मानना है कि गोफर्स्ट के साथ आने पर रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी।