SpiceJet Layoffs : प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) छंटनी की तैयारी में है। नकदी की कमी से जूझ रही एयरलाइन ने वित्तीय संकट से निपटने के लिए यह फैसला किया है। इसके तहत कंपनी के करीब 1400 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, जो कि एयरलाइन के टोटल वर्कफोर्स को 10-15 फीसदी है। हाल ही में कई छोटी बड़ी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी का ऐलान किया है। हालांकि, इनमें ज्यादातर विदेशी कंपनियां थी। स्पाइसजेट में छंटनी के साथ अब यह आग भारत में भी पहुंचती दिख रही है।