कैश संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपने कई एंप्लॉयीज को सैलरी का भुगतान नहीं किया है। एयरलाइन द्वारा सैलरी भुगतान में देरी ऐसे वक्त में हो रही है, जब यह कंपनी अपने यहां छंटनी करने पर भी विचार कर रही है।
कैश संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपने कई एंप्लॉयीज को सैलरी का भुगतान नहीं किया है। एयरलाइन द्वारा सैलरी भुगतान में देरी ऐसे वक्त में हो रही है, जब यह कंपनी अपने यहां छंटनी करने पर भी विचार कर रही है।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने सीएनबीसी टीवी-18 (CNBC-TV18) को बताया कि 75 पर्सेंट से भी ज्यादा एंप्लॉयीज को सैलरी का भुगतान किया जा चुका है और पेंशन फंड की बकाया राशि निकट भविष्य में जमा कर दी जाएगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 14 फरवरी को 1 बजकर 58 मिनट पर कंपनी का शेयर 4.24 पर्सेंट की गिरावट के साथ 62.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
खबरों के मुताबिक, एयरलाइन कैश संकट का सामना कर रही है। सूत्रों ने बताया कि किराए पर विमान देने वाली कई कंपनियां स्पाइसजेट को विमान के लिए एक्सटेंशन देने के मामले में काफी दुविधा में हैं। एयरलाइन के पास कम से कम 8 ऐसे ऑपरेशनल विमान हैं, जिनका लीज मार्च 2024 में खत्म हो जाएगा। अगर इस लीज को रिन्यू नहीं किया जाता है, तो स्पाइसजेट के 35 विमान मार्च के आखिर तक ऑपरेशनल नहीं रह जाएंगे।
बहरहाल, एयरलाइन कंपनी को पूरा भरोसा है कि इस संकट का कोई न कोई समाधान निकल जाएगा। उन्होंने कहा, 'एयरलाइन के पास लीज वाले कुल 42 विमान हैं, जिनमें फ्रेट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विमान भी शामिल है। हम कुछ और लॉन्ग टर्म ली कॉन्ट्रैक्ट के लिए बात कर रहे हैं।' हाल में खबर आई है कि स्पाइसजेट आने वाले दिनों में कम से कम 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइन ने लागत में कमी लाने और अपने कम होते विमान बेड़े के संचालन को सुव्यवस्थित करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए यह फैसला किया है।
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि वित्तीय संकट, कानूनी लड़ाई और अन्य प्रतिकूल हालात का सामना करते हुए एयरलाइन कंपनी अधिक कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने के लिए कह सकता है। हालांकि, कितने लोगों की छंटनी होगी, इसको लेकर इस सप्ताह अंतिम फैसला होने की उम्मीद है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।