कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी सोनी इंडिया (Sony India) ने मौजूदा वित्त वर्ष में 15-20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद जताई है। कंपनी को भारतीय टीवी और ऑडियो मार्केट में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की तरफ रुझान बढ़ने की उम्मीद है। सोनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नैयर ने कहा कि कंपनी की प्रीमियम टेलीविजन कैटेगरी इस ग्रोथ में अधिक भूमिका निभाएगी। इस कैटेगरी में ऑडियो प्रोडक्ट्स के साथ 55 इंच और उससे बड़े स्क्रीन वाले टीवी सेट शामिल हैं।