Get App

Sony India को बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान

Sony India को भारतीय टीवी और ऑडियो मार्केट में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की तरफ रुझान बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नैयर ने कहा कि कंपनी की प्रीमियम टेलीविजन कैटेगरी इस ग्रोथ में अधिक भूमिका निभाएगी। इस कैटेगरी में ऑडियो प्रोडक्ट्स के साथ 55 इंच और उससे बड़े स्क्रीन वाले टीवी सेट शामिल हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 10, 2023 पर 7:07 PM
Sony India को बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान
सोनी इंडिया (Sony India) ने मौजूदा वित्त वर्ष में 15-20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद जताई है।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी सोनी इंडिया (Sony India) ने मौजूदा वित्त वर्ष में 15-20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद जताई है। कंपनी को भारतीय टीवी और ऑडियो मार्केट में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की तरफ रुझान बढ़ने की उम्मीद है। सोनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नैयर ने कहा कि कंपनी की प्रीमियम टेलीविजन कैटेगरी इस ग्रोथ में अधिक भूमिका निभाएगी। इस कैटेगरी में ऑडियो प्रोडक्ट्स के साथ 55 इंच और उससे बड़े स्क्रीन वाले टीवी सेट शामिल हैं।

मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान

नैयर ने कहा कि भारतीय बाजार में प्रीमियम प्रोडक्ट्स का चलन तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा, "वित्त वर्ष 2023-24 भी काफी आशाजनक दिख रहा है। हम एक ओवरऑल कंपनी के रूप में (मूल्य के हिसाब से) 15-20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं और यह कहने की जरूरत नहीं है कि मुनाफा भी अच्छा रहने वाला है।”

जापानी टेक कंपनी सोनी कॉरपोरेशन की पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी सोनी इंडिया ने हाल ही में कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसका मुनाफा 31.8 फीसदी बढ़ा। वहीं, ऑपरेटिंग रेवेन्यू 23.1 फीसदी बढ़कर 6,353.74 करोड़ रुपये हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें