Sony India को बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान

Sony India को भारतीय टीवी और ऑडियो मार्केट में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की तरफ रुझान बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नैयर ने कहा कि कंपनी की प्रीमियम टेलीविजन कैटेगरी इस ग्रोथ में अधिक भूमिका निभाएगी। इस कैटेगरी में ऑडियो प्रोडक्ट्स के साथ 55 इंच और उससे बड़े स्क्रीन वाले टीवी सेट शामिल हैं

अपडेटेड Dec 10, 2023 पर 7:07 PM
Story continues below Advertisement
सोनी इंडिया (Sony India) ने मौजूदा वित्त वर्ष में 15-20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद जताई है।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी सोनी इंडिया (Sony India) ने मौजूदा वित्त वर्ष में 15-20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद जताई है। कंपनी को भारतीय टीवी और ऑडियो मार्केट में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की तरफ रुझान बढ़ने की उम्मीद है। सोनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नैयर ने कहा कि कंपनी की प्रीमियम टेलीविजन कैटेगरी इस ग्रोथ में अधिक भूमिका निभाएगी। इस कैटेगरी में ऑडियो प्रोडक्ट्स के साथ 55 इंच और उससे बड़े स्क्रीन वाले टीवी सेट शामिल हैं।

मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान

नैयर ने कहा कि भारतीय बाजार में प्रीमियम प्रोडक्ट्स का चलन तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा, "वित्त वर्ष 2023-24 भी काफी आशाजनक दिख रहा है। हम एक ओवरऑल कंपनी के रूप में (मूल्य के हिसाब से) 15-20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं और यह कहने की जरूरत नहीं है कि मुनाफा भी अच्छा रहने वाला है।”


जापानी टेक कंपनी सोनी कॉरपोरेशन की पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी सोनी इंडिया ने हाल ही में कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसका मुनाफा 31.8 फीसदी बढ़ा। वहीं, ऑपरेटिंग रेवेन्यू 23.1 फीसदी बढ़कर 6,353.74 करोड़ रुपये हो गया।

ग्रोथ बेहतर होने की उम्मीद

नैयर ने उम्मीद जताई है कि वृद्धि दर और भी बेहतर होगी। अगले 4-5 सालों के लिए सोनी इंडिया के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम आय और मुनाफा दोनों लिहाज से ग्रोथ जारी रखेंगे। इस दौरान इनोवेशन और नए ऑफरिंग पर हमारा जोर होगा।” उन्होंने कहा कि अब प्रीमियम टेलीविजन, खासकर 55 इंच और उससे बड़े स्क्रीन वाले टेलीविजन का बाजार बढ़ रहा है और इसमें सोनी इंडिया की बड़ी भूमिका होने वाली है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Dec 10, 2023 7:07 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।