जापान की सोनी ग्रुप कॉर्प (Sony Group Corp) अक्टूबर 2025 में अपनी वित्तीय शाखा को लिस्ट कराएगी। ग्रुप ने अपने कोर गेमिंग डिवीजन के लिए फोरकास्ट में कटौती की है और अब एक बड़े कैपिटल इनफ्यूजन की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी ने दिसंबर 2023 तिमाही के लिए अर्निंग्स का खुलासा करने और मार्च में खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए अपने फोरकास्ट को संशोधित करने के बाद आंशिक बिक्री की योजना का खुलासा किया। सोनी के फाइनेंशियल ग्रुप को लिस्ट कराने का कदम 2020 में हुई एक 3.7 अरब डॉलर की डील को रिवर्स कर देगा।