Sony अक्टूबर 2025 में लाएगी फाइनेंशियल यूनिट का IPO, दिसंबर तिमाही नतीजे जारी करने के बाद किया ऐलान

दिसंबर तिमाही में Sony के फ्लैगशिप प्लेस्टेशन 5 की बिक्री लगभग 10 लाख यूनिट रही। यह 82 लाख कंसोल के एवरेज एनालिस्ट एस्टिमेट से काफी कम है। बिक्री की डिटेल सामने आने के बाद सोनी ने अपने रेवेन्यू फोरकास्ट में कटौती कर दी है। कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 3.75 लाख करोड़ येन और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 463.3 अरब येन रहा है

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 8:29 PM
Story continues below Advertisement
घोषणा के बाद सोनी के शेयर न्यूयॉर्क में प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 3.2 प्रतिशत चढ़ गए।

जापान की सोनी ग्रुप कॉर्प (Sony Group Corp) अक्टूबर 2025 में अपनी वित्तीय शाखा को लिस्ट कराएगी। ग्रुप ने अपने कोर गेमिंग डिवीजन के लिए फोरकास्ट में कटौती की है और अब एक बड़े कैपिटल इनफ्यूजन की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी ने दिसंबर 2023 तिमाही के लिए अर्निंग्स का खुलासा करने और मार्च में खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए अपने फोरकास्ट को संशोधित करने के बाद आंशिक बिक्री की योजना का खुलासा किया। सोनी के फाइनेंशियल ग्रुप को लिस्ट कराने का कदम 2020 में हुई एक 3.7 अरब डॉलर की डील को रिवर्स कर देगा।

फाइनेंशियल ग्रुप की लिस्टिंग के प्लान की घोषणा के बाद सोनी के शेयर न्यूयॉर्क में प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 3.2 प्रतिशत चढ़ गए। दिसंबर तिमाही में सोनी के फ्लैगशिप प्लेस्टेशन 5 (PS5) की बिक्री लगभग 10 लाख यूनिट रही। यह 82 लाख कंसोल के एवरेज एनालिस्ट एस्टिमेट से काफी कम है। बिक्री की डिटेल सामने आने के बाद सोनी ने अपने रेवेन्यू फोरकास्ट में कटौती कर दी है।

Sony को अब कितनी बिक्री की उम्मीद


कंपनी ने यह भी कहा कि अब उसे मौजूदा वित्त वर्ष में प्लेस्टेशन 5 की बिक्री 2.1 करोड़ यूनिट रहने की उम्मीद है। यह बिक्री पहले 2.5 करोड़ यूनिट की रहने का अनुमान था। सोनी को अब इस वित्त वर्ष में 12.3 लाख करोड़ येन यानि लगभग 81.7 अरब डॉलर की बिक्री की उम्मीद है। पहले यह अनुमान 12.4 लाख करोड़ येन का था। कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 3.75 लाख करोड़ येन और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 463.3 अरब येन रहा है।

Ixigo IPO : ट्रैवल एग्रीगेटर ने दूसरी बार किया आईपीओ के लिए आवेदन, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

सोनी ग्रुप कॉर्प के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नाओमी मत्सुओका का कहना है कि आगे चलकर प्लेस्टेशन 5 अपने लाइफ साइकिल के बाद के चरण में प्रवेश करेगा। इसे देखते हुए हम प्रॉफिटेबिलिटी और बिक्री के बीच संतुलन पर अधिक जोर देंगे। इस कारण से हमारा अनुमान है कि अगले वित्तीय वर्ष से पीएस5 हार्डवेयर की वार्षिक बिक्री की रफ्तार में गिरावट शुरू हो जाएगी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Feb 14, 2024 8:23 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।